मामला जवाहर नगर क्षेत्र में हरजिंदर की हत्या का
लुधियाना (प्रजातंत्र शक्ति,जतिंद्र टंडन) : बीते दिनों लुधियाना के जवाहर नगर क्षेत्र में कत्ल किए गए हरजिंदर सिंह जिंदी की हत्या के मामले में लुधियाना पुलिस ने सुखमिंदर सिंह मोनी सहित चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जबकि तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इन लोगों ने जिन्दी पर उनकी मुखबरी देने के शक के चलते उसका गोलियां मारकर कत्ल किया था। वारदात में आरोपियों ने जिस वैगनर कार को नम्बर प्लेट बदलकर इस्तेमाल किया था, वह उन्होंने हरिद्वार से चोरी की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हरिद्वार में हैं, जिसके बाद लुधियाना पुलिस की इतलाह पर हरिद्वार पुलिस ने मोनी और उसके साथियों को काबू किया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें शक था कि जिंदी उनकी मुखबरी करता है। जिसके बाद उन्होंने जवाहर नगर क्षेत्र में उसका गोलियां मारकर कत्ल कर दिया। आरोपियों से जाली नम्बर प्लेटों के अलावा, एक मोटरसाइकिल, आरोपी का पर्स व अन्य सामान बरामद किया गया है। इन आरोपियों पर अंबाला में भी एक होटल मालिक पर गोलियां चला कर उसे जख्मी करने का आरोप है। मामले की जांच जारी है।
वहीं पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने यह भी कहा कि अब जो भी कोई आदमी अगर जमानत पर बाहर आता है तो उसको संबंधित पुलिस स्टेशन में अपनी फिंगर लगानी होगी जिससे पता चल पाएगा कि जमानत पर आए हुए व्यक्ति दुकारा कोई क्राइम तो नही किया गया
-राकेश अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर
Viewers: 45446